बच्चों के लिए सितंबर में आ सकती है स्वदेशी कोरोना वैक्सीन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) के निदेशक प्रिया अब्राहम ने 2-18 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन के चल रहे दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को लेकर यह बात कही है। प्रिया अब्राहम ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक ओटीटी चैनल इंडिया साइंस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उम्मीद है कि ट्रायल के परिणाम बहुत जल्द उपलब्ध होंगे। जिसको नियामकों के समक्ष पेश किया जाएगा।
प्रिया ने कहा कि इसलिए सितंबर तक या उसके ठीक बाद, हमारे पास बच्चों के लिए कोविड-19 के टीके उपलब्ध हो सकते हैं। ICMR और हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन को तैयार किया था। भारत में जिन तीन टीकों के मंजूरी मिली है उसमें कोवैक्सिन टीका भी शामिल है।
इसके अलावा दो अन्य टीके, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कोविशील्ड है और रूस का स्पुतनिक वी है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने जनवरी में देश में आपातकालीन उपयोग के लिए कोवैक्सिन को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही भारत में बच्चों के लिए एक और वैक्सीन जाइडस कैडिला भी उपलब्ध हो सकती है। जाइडन कैडिला ने अपने वैक्सीन की अनुमति के लिए सरकार के समक्ष आवेदन किया है। अब्राहम ने कहा कि जाइडस कैडिला के टीके का भी परीक्षण चल रहा है। यह बज्जों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।
अक्टूबर से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना जरूरी
फिलहाल 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी है। बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा संक्रामक बताई गई है। ऐसे में दुनिया भर में छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू है। अमेरिका की फाइजर कंपनी ने 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू की है। भारत में भी बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन की बच्चों पर टेस्टिंग शुरू है। इनके लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
तीसरी लहर का असर बच्चों पर रोकने के लिए सरकार की ओर से भी कोशिशें जारी हैं। बच्चों के लिए वैक्सीन जल्दी लाने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिशों के साथ ही वैक्सीन आने के बाद उनका उत्पादन और वितरण ज्यादा से ज्यादा तेजी से कैसे करवाया जाए, इस संबंध में भी तेजी से योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें…
- PM मोदी 20 अगस्त को सोमनाथ मंदिर का करेंगे उद्घाटन
- योगी सरकार ने जारी किया आदेश, कक्षा 1 से 8 तक खुलेंगे स्कूल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…