काबुल हवाई अड्डे की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तालिबान ने चाबुकों, गोलियों और लाठियों का इस्तेमाल किया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
काबुल : तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर काबीज होने से स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो गई है। तालिबान के डर से लोग अपना देश छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। काबुल हवाई अड्डे की तस्वीरों में लोगों की बेचारगी और बेबसी देखने को मिली। इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हजारों अफगानियों को नियंत्रित करने के लिए तालिबान अब गोलियां, चाबुक और लाठी का इस्तेमाल कर रहा है।
लॉस एंजिल्स टाइम्स के एक फोटो जर्नलिस्ट मार्कस यम ने मंगलवार को तालिबान लड़ाकों द्वारा हवाई अड्डे पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घातक हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद घायल अफगानियों की तस्वीरें खींची। मार्कस यम ने ट्वीट कर बताया कि तालिबानियों ने हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोलियों, चाबुक, लाठी और तेज वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें कम से कम आधा दर्जन घायल हो गए थे, जिसमें एक महिला और उसका बच्चा भी शामिल था।
जर्नलिस्ट यम ने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई दर्दनाक हिंसा की तस्वीरें लीं, जिसे उन्होंने ‘अंधाधुंध’ बताया। जर्नलिस्ट ने बताया कि उन्होंने खुद एक तालिबानी लड़ाके को भीड़ पर गोली मारते देखा, उस तालिबानी का एख साथी यह देखकर मुस्कुरा रहे थे जैसे कि यह एक खेल हो। उन्होंने कहा कि वह देश से बाहर जाने के लिए अफगान हवाईअड्डे के बाहर खड़े थे, जो अब तालिबान के नियंत्रण में है।
इससे पहले, तालिबान ने वादा किया था कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेंगा और आश्वासन दिया था कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात किसी भी देश के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा। दो दशक तक चला अभियान समाप्त कर दिया गया हैं जिसमें अमेरिका और दूसरे देशों ने अफगानिस्तान को बदलने की कोशिश की थी। मगर तालिबान ने अब देश पर अपना कब्जा कर लिया है। तालिबान द्वारा काबुल में प्रवेश होने के बाद, रविवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ भाग गए।
यह भी पढ़ें…
- योगी सरकार का एलान रक्षाबंधन पर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री
- तालिबान का क्रूर चेहरा, स्टेडियम में 4 अफगान कमांडरों को फांसी पर लटकाया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…