राजनाथ सिंह ने कहा- जटिल हो रही हैं राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बदलती भौगोलिक स्थितियों के मद्देनजर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां बढ़ रही हैं और जटिल होती जा रही हैं। ऐसी स्थिति में हमें देश के रक्षा उद्योग को सुदृढ़, सक्षम और पूर्णरूप से आत्मनिर्भर बनाना होगा। उनका यह बयान अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और अन्य देशों में बढ़ती चिंता के बीच आया है।
रक्षा मंत्री ने कहा– ‘यह आवश्यक है कि हम न केवल मजबूत, आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित बलों को तैयार करें, बल्कि अपने रक्षा उद्योग का भी विकास करें, जो समान रूप से मजबूत, सक्षम और सबसे महत्वपूर्ण, पूरी तरह से ‘आत्मनिर्भर’ हो। हमारे देश में न तो प्रतिभाओं की कमी है और न ही प्रतिभाओं की मांग में कमी है।
लेकिन एक साझा मंच के अभाव में दोनों का मेल नहीं हो सका है। ‘IDEX’ मंच इस अंतर को पाटने में काफी हद तक कामयाब रहा है।’ उन्होंने निजी क्षेत्र से रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत करने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘सरकार से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए, मैं निजी क्षेत्र से आगे आने और रक्षा क्षेत्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने का आह्वान करता हूं।
संबोधन की खास बातें
- हमारे देश में न तो प्रतिभाओं की कमी है और न ही प्रतिभाओं की मांग में कमी
- आइडीईएक्स मंच इस अंतर को पाटने में काफी हद तक कामयाब साबित हुआ
- केंद्र सरकार ने भारत को रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए कई कदम उठाए
- 2024 तक 101 हथियारों और सैन्य सामानों जैसे परिवहन विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, पारंपरिक पनडुब्बी, क्रूज मिसाइल और सोनार सिस्टम के आयात को रोक
यह भी पढ़ें…
- तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग छोड़ रहे अफगानिस्तान
- तालिबान ने अफगानिस्तान का झंडा लहरा रही भीड़ पर चलाई गोलियां
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…