April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 13 मजदूरों की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ा राजा तालुका कर तलेगांव फाटक के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना हो गई। प्रसाशन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की प्राथमिक तौर पर मौत की सूचना है। इसके अलावा घायलों को जालना जिला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। दर्दनाक हादसे में घायल मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

लोहे की सरिया से भरी हुई एक ट्रक सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में खुद ही पलट गई और ट्रक में सवार 13 मजदूर सरिया के नीचे दबने और धसने से मौत के मुह में चले गये। फिलहाल पुलिस टीम अब भी मौके पर मौजूद है। हादसे में मरे मजदूरों में से ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!