November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच छिड़ा नया ‘विवाद’


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ ही अपरोक्ष रूप से नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखे प्रहार के बाद राजद विधायक तेजप्रताप यादव शुक्रवार को दूसरे पहर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फिर बागी तेवर दिखाए। वहीं, तेजस्वी ने चेताया कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तेज प्रताप ने तुरंत ये आरोप लगाया की तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव ने उन्हें मुझसे मिलने से रोका। सवाल उठाया की संजय ने मिलने से क्यों रोका ? उन्होंन मीडिया को कहा की संजय यादव  दो भाई के बीच में आ रहे है। तेज प्रताप के गुस्से पर तेजश्वी यादव ने कहा कि तेज आये थे मुलाकात हुई थी, हम मीटिंग में थे, बड़े भाई हैं अलग बात है, उनका सम्मान करते है ऐसे संस्कार हैं जो मुझे मिला है,अनुशासन में रहना भी ज़रूरी है।

राजद में घमासान

राजद में घमासान चल रहा है और तेज प्रताप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से नाखुश हैं, तेजप्रताप ने आरोप लगाया की वो (संजय यादव) पार्टी को बर्बाद कर देंगे, यहाँ तक की उनको पार्टी का संविधान भी याद दिलवाया।  पूरे विवाद की शुरुआत जगदानंद सिंह द्वारा छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए छात्र नेता गगन कुमार को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने से हुई है।  तेज प्रताप के सबसे करीबी है आकाश और उन्हें पद से  हटाने पर तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया।

तेज प्रताप ने कल अपने प्रेस वार्ता में साफ़ कर दिया की प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मेरे और तेजश्वी के बीच में दरार पैदा करना चाहते है। उन्होंने ये भी कहा की राजद सुप्रीमो लालू यादव को उनपे कार्यवाई करनी चाहिए , नहीं तो वो कोर्ट जायेंगे। हैरानी की बात ये भी है की इतना कुछ हो चुका है लेकिन लालू यादव अभी चुप बैठे हैं। पार्टी में जो कलह चल रहा है उसपे अब राज्य के हर नेता बयांबाज़जी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लालू यादव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है न ही इस मुद्दे पर पार्टी के कोई और नेता बात कर रहे हैं , अगर ये घमासान ख़त्म नहीं हुआ तो पार्टी को नुकसान पहुंचना तय है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!