November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

J&K: आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर किया ग्रेनेड हमला

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह इलाके में सोमवार शाम सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकियों की तरफ से किए गए एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। सीआरपीएफ ने ये जानकारी दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में सोमवार को पुलिस ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।

पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ का शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और साकिब मंजूर मारा गया है। उन्होंने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया।

पुलिस को श्रीनगर के मध्य कश्मीर में एक जगह पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के 10 जवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने दोनों को घेरा और उन्हें चेतावनी दी गई। इसके बाद भी सामने से फायरिंग हुई और दोनों ओर से जारी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया।

कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी टीआरएफ आतंकी संगठन से संबंधित थे। इनकी पहचान अब्बास शेख और साकिब मंजूर के रूप में हुई है। इन दोनों आतंकी कमांडरों के नाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। अब्बास शेख आतंक फैला रहा था, जिससे उसके परिवार वाले भी परेशान थे।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!