November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले, 354 की मौत

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  बीते 24 घंटे में 400 नए पॉजिटिवि मरीजों के साथ 25, 467 नए केस सामने आए हैं, जबकि 354 लोगों की मौत हुई। वहीं, 39  हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे पहले सोमवार को 25072 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। चार दिन पहले तक मरने वालों की तादाद 400 से ऊपर थी, लेकिन धीरे धीरे संक्रमण से मौत की संख्या कम हो रही है। वहीं, विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटों में 354 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके बाद मृतक की संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 110 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 39 हजार से अधिक की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.68 फीसद पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 3 करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

देश में अभी तक कुल 50 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि सोमवार 23 अगस्त को 16 लाख 47 हजार 526 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोरोना जांच की जा चुकी है। देश में अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 63 लाख 85 हजार 298 खुराक बीते 24 घंटों में दी गई है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!