असदुद्दीन ओवैसी : केंद्र सरकार बताए वह तालिबान को आतंकी मानती है या नहीं?
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीय राजदूत की तालिबान के नेता से मुलाकात पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। केंद्र सरकार को तालिबान से बातचीत को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा कि उसे यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वह तालिबान को आतंकी संगठन मानती है या नहीं?
WATCH | "It's a matter of national security," AIMIM chief Asaduddin Owaisi raises questions on India ambassador to Qatar's meet with Taliban in Doha.
He said Centre must clear India's stand on Taliban whether Centre see them as a terrorist organisation or not? pic.twitter.com/ejEw3xf0A9
— ANI (@ANI) September 2, 2021
ओवैसी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि आगामी यूपी चुनाव में वह राज्य में सत्तारूढ़ योगी सरकार को परास्त करने के लिए वहां का दौरा करेंगे। सात सितंबर को वह फैजाबाद, आठ को सुल्तानपुर व नौ सितंबर को बाराबंकी का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें…
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले अबकी बार 400 पार
- यूट्यूब-सोशल मीडिया के फेक न्यूज पर SC ने जताई गंभीर चिंता
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
