November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर से मरने वालों की संख्या 94 हुई


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी यह क्रम जारी रहा। मंगलवार को छह बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 94 पहुंच गई है। कोटला रोड पर श्रीराम कॉलोनी स्थित चांदनी धाम के समीप निवासी सुमित कुमार का दो वर्षीय बालक आयुष काफी समय से बीमार था। जिसकी मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।

बालक की मौत से परिवारी जनों में कोहराम मच गया। वह शव घर लेकर पहुंच गए। इसके कुछ समय बाद ही नगला स्थित विजय नगर निवासी सोनू कुमार के एक साल का बेटे वासु की भी दोपहर में मौत हो गई। बालकों की मौत से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया मेयर नूतन राठौर ने बताया कि मंगलवार को ही प्रियांशु प्रजापति (4) पुत्र गणेश कुमार की बुखार के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, कुसुम (5 माह) पुत्री भगवान सिंह निवासी संत नगर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। मेयर उपरोक्त चारों परिवारों में शोक जताने के लिए पहुंचीं।

वार्ड 11 के पार्षद मोहित अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को काव्य जैन (11) पुत्र राहुल जैन निवासी चौवान मोहल्ला की डेंगू के चलते मौत हुई। वहीं उनके पिता राहुल जैन की तबियत भी खराब है जिन्हें आगरा से दिल्ली रेफर किया है। इसी तरह अर्पण गुप्ता (22) पुत्र मनोज गुप्ता निवासी सेक्टर दो सुहागनगर की भी डेंगू के चलते मौत हो गई है। सोमवार को बुखार के चलते मक्खनपुर में आशु (6) पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गई। इसी तरह नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारी पुष्पेंद्र (40) की भी डेंगू के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!