November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया: एक दिवसीय वर्चुवल वेबीनार कार्यक्रम 23 सितम्बर को होगा आयोजित


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

 देवरिया : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आपदा पूर्व तैयारी, राहत एवं बचाव, पुनर्वास एवं पुर्नस्थापना में बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर व्यापक समझ बनाने एवं जोखिम समावेशित योजना बनाने हेतु गूगल मीट के माध्यम से एक दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम 23 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे सायं 5 बजे तक किया जायेगा।

वेबीनार कार्यक्रम में बाढ़, भूकम्प, लू, शीतलहर, आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ वायु प्रदूषण, इंसेफेलाईटिस, कोविड, डेंगू जैसे आपदाओं से पूर्व तैयारी, जिला आपदा प्रबंधन योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता, पोषण से सम्बंधित प्रावधानों को समावेशित के साथ आपदा पूर्व तैयारी, राहत एवं बचाव, पुनर्वास, पुर्नबहाली एवं पुर्नस्थापना, बच्चों की मुलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया, यूनीसेफ उत्तर प्रदेश के तकनीकी सहयोग से उपर्युक्त विषय पर समझ बनाने एवं बच्चों के मुद्दों को ट्रैक करने हेतु एक फ्रेमवर्क एवं जिला आपदा प्रबंधन योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता, पोषण से सम्बंधित प्रावधानों को समावेशित करने के उद्देश्य से इस वर्चुवल वेबीनार का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया जा रहा है जिसका लॉगिन आई०डी० https://meet.google.com/qcf-gkfz-yaa  है।

यह भी पढ़ें…

  • देवरिया: DM ने ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान की आवश्यक गतिविधियों के अधिकारियों को निर्देशित किया

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!