November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लोग बाेले : थैक्यू, हमें देवरिया पुलिस पर नॉज है

  • साइबर सेल पुलिस ने 7 लाख रुपए की 54 गायब मोबाइल की बरामद और ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार 21 व्यक्तियों के 11 लाख 18 हजार 935 रुपए वापस कराया

साइबर सेल ने पुलिस के रिकॉड में दर्ज गायब हुए मोबाइल और ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों का निपटारा कर पब्लिक का जहां भरोसा जीतने में कामयाब हुई है, वहीं एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। यहां की साइबर सेल पुलिस ने 54 गायब मोबाइल जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है और वहीं बीते 3 माह में ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार 21 व्यक्तियों के 11 लाख 18 हजार 935 रुपए वापस कराने का कीर्तिमान बनाया है।

बताया जाता है कि साइबर सेल ने कार्रवाई एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र के निर्देश और उनके दिए गए टिप्स के आधार पर की है। इस कामयाबी पर गायब मोबाइल के धारक और ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार व्यक्तियों ने कहा थैक्यू देवरिया पुलिस। हमें देवरिया पुलिस पर नॉज है। एक समारोह में पुलिस ने गायब मोबाइल के आवेदकों को उनका खोया हुआ मोबाइल सुपुर्द कर दिया।

ये गायब मोबाइल हुए बरामद
एमआई 8, सैमसंग 7, वीवो 11, इनफिनिक्स 5, रीयल-मी 9, ओप्पो 4, टेकनो 3, अन्य कम्पनियों के 7

10 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की एसपी ने की घोषणा
एसपी ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों ने जब अपनी शिकायत दर्ज कराई तो इसके बाद ये सभी मामले साइबर सेल को सौंप दिए गए। साइबर सेल ने तकनीकी आधार पर कार्रवाई कर सभी मामलों का खुलासा ही नहीं किया बल्कि एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस कार्रवाई से पुलिस का जहां मान बढ़ा, वहीं पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा भी स्थापित करने में कामयाबी मिली है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!