मनीष गुप्ता की मौत के मामले में CM योगी का एक्शन, CBI जांच की सिफारिश की
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में योगी सरकार ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को सीबीआई (CBI) जांच की मांग की। गोरखपुर के कृष्णा होटल के मनीष गुप्ता दो दोस्तों के साथ ठहरे हुए थे। उनके कमरे में पुलिस पहुंची। किसी बात पर बहस हुई और फिर पुलिस ने होटल में ही मनीष गुप्ता की काफी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। उधर CM योगी आदित्यनाथ ने आज पीड़ित परिवार के लिए और 30 लाख रुपए सहायता राशि स्वीकृत की।
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि इसके पीछे “वसूली तंत्र” से जुड़े होने की पूरी आशंका है।अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि मनीष गुप्ता हत्याकांड में पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं होना ये दर्शाता है कि वो फरार नहीं हुए हैं उन्हें फरार कराया गया है। दरअसल कोई आरोपियों को नहीं बल्कि खुद को बचा रहा है क्योंकि इसके तार वसूली-तंत्र से जुड़े होने की पूरी आशंका है। जीरो टालरेंस भी भाजपाई जुमला है।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात को गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में पुलिस ने एक होटल में तलाशी ली थी। आरोप है कि किसी अन्य व्यक्ति के पहचान पत्र के आधार पर होटल के एक कमरे में रुके तीन व्यवसायियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें मारा था। सिर में चोट लगने से उनमें से 36 वर्ष मनीष गुप्ता कारोबारी की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मामले में आरोपी सभी 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। घटना के वक्त गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ होटल में ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ें…
- राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, PM मोदी सहित तमाम नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
- देवरिया: डीएम ने जनता दर्शन में जन समस्याओं की सुनवायी की
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…