केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा : ‘मेरे बेटे की मौजूदगी का वीडियो दिखा दें, इस्तीफा दे दूंगा’
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर एक तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर घटनास्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखा दें तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
आरोप है कि बेटे की मौजूदगी में कार से कुचलकर किसानों की मौत हो गई। उधर, सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने चुनौती दी है कि अगर कोई उनके बेटे की मौके पर मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखाता है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
We aren't aware of how incident happened. Based on info&video,it's visible that driver was killed after being pulled out of car. If it were my son,he'd have been dead. It's impossible to get out of a place where car ran over people amid gathering of thousands:MoS Ajay Mishra Teni pic.twitter.com/raBF35jRjC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2021
मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूं। हमारे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि न तो मैं और न ही मेरा बेटा मौके पर मौजूद था। मेरे बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखाओ, मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। हम किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। जो भी दोषी है, जिसने यह सब योजना बनाई है, उसे छोड़ा नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…