चीन की कंपनी पर अब मुकेश अंबानी का होगा राज
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
मुकेश अंबानी की नई कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने चीन की एक कंपनी को खरीद लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 77.1 करोड़ डॉलर में चीन की आरईसी सोलर कंपनी को खरीदा है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी साझा की। मुकेश अंबानी का कहना है कि अब जल्द ही उनकी फर्म भारत और विदेशी बाजारों में ग्राहकों को सस्ती बिजली मुहैया कराएगी।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा , ”आरएनईएसएल ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) लिमिटेड से 77.1 करोड़ डॉलर (करीब 58 अरब रुपए) पर आरईसी सोलर होल्डिंग्स एएस (आरईसी ग्रुप) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।”
मुकेश अंबानी ने बयान में कहा, ”यह अधिग्रहण इस दशक के अंत तक 100 गीगावॉट स्वच्छ और हरित ऊर्जा को हासिल करेगा, जो रिलायंस के लक्ष्य की रणनीति का हिस्सा है।” उन्होंने कहा, ”हाल ही में हमारे दूसरे निवेशकों के साथ रिलायंस अब वैश्विक स्तर पर फोटोवोल्टिक गीगा फैक्ट्री स्थापित करने और भारत को सबसे कम लागत और उच्चतम दक्षता वाले सौर पैनलों का विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे ने कहा कि उनकी फर्म भारत और विदेशी बाजारों में ग्राहकों को विश्वसनीय और सस्ती बिजली मुहैया कराएगी। बता दें कि आरईसी का मुख्यालय नॉर्वे में है। इसका संचालन सिंगापुर में होता है। इसके अलावा इसके अन्य केंद्र उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया-प्रशांत में हैं। आरईसी ग्रुप एक अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा कंपनी है। इस 25 साल पुरानी कंपनी के तीन विनिर्माण संयंत्र हैं। इनमें से दो नॉर्वे में हैं, जहां सौर ग्रेड पोलिसिलिकॉन बनाया जाता है। एक संयंत्र सिंगापुर में है, जहां पीवी सेल्स और मॉड्यूल्स बनते हैं।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
