September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आज Kushinagar इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कोलंबो से 100 से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं एवं गणमान्य लोगों को लेकर एक विमान हवाईपट्टी पर उतरेगा। पीएम मोदी महानिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस पर आयोजित एक समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।

260 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ एयरपोर्ट

260 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार यह एयरपोर्ट भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर को दुनिया के अन्य देशों के साथ जोड़ेगा। इस एयरपोर्ट से देश के अन्य एयरपोर्ट के लिए भी उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से बिहार एवं यूपी के नजदीकी जिलों की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री वहां पर एक बोधि वृक्ष भी लगाएंगे। अभिधम्म दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, कंबोडिया के बौद्ध भिक्षु और कई देशों के राजदूत शामिल होंगे।

पीएम मोदी 280 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इस कॉलेज में 500 बेड्स होंगे। वर्ष 2022-23 सत्र में कॉलेज एमबीबीएस के लिए 100 छात्रों को प्रवेश देगा। इसके अलावा पीएम 180 करोड़ रुपए की लागत वाली 12 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे एवं उनका उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • सुबह 9.55 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट आगमन
  • 10.00 बजे से 10.40 तक- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण
  • 11.20 बजे- महानिर्वाण टेंपल हेलीपैड (MI-17 द्वारा)
  • 11.25 से-12.35 बजे तक- कार्यक्रम- महानिर्वाण मंदिर
  • 12.40 बजे- महानिर्वाण मंदिर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)
  • 1.10 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड आगमन
  • 1.20 से 2.05 बजे तक- विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम
  • 2.15 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)
  • 2.45 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!