November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला रविवार को

आइसीसी टी20 विश्व कप

टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। विश्वकप शुरू होने से पहले इसे जीतने के प्रवल दावेदारों में से एक टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी बहुत मुश्किल हो गई है।

प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को आइसीसी टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। भारत को करारी हार के बाद अब अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर सोचने की जरूरत है। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को लेकर लगातार बातें हो रही है।

जानकारी के मुताबिक कप्तान कोहली शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में मौका दे सकते हैं। वहीं स्पिनर आर अश्विन को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतारा जा सकता है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ही होगी। तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!