October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जबलपुर में कांग्रेस MLA के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी की

जबलपुर

भोपाल : जबलपुर में कांग्रेस के विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि विधायक के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें 17 साल के युवक ने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

रिपोर्टों के मुताबिक संजय के बेटे वैभव यादव ने गुरुवार शाम चार बजे के करीब जबलपुर में गोरखपुर इलाके में स्थित अपने आवास इस घटना को अंजाम दिया। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहगुणा ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस नोट में आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। विधायक के बेटे ने अपनी खुदकुशी के लिए किसी खास वजह का जिक्र भी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!