October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

J&K : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

KC News

श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को शुक्रवार को अहम कामयाबी हासिल हुई, जब दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में उन्‍होंने तीन आतंकियों को मार गिराया। दो आतंकी कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मारे गए, जबकि एक अन्‍य आतंकी श्रीनगर मुठभेड़ में मारा गया। इन दोनों जगहों पर मुठभेड़ गुरुवार शाम को ही शुरू हुई थी, जहां शुक्रवार को तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई। कुलगाम में मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित थे, जबकि श्रीनगर में मारा गया आतंकी मुजाहिदीन गजवातुल हिंद से संबद्ध था।

सुरक्षा बलों को मिली अहम कामयाबी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ चावाल्गम इलाके में शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। यहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में दबिश दी थी। आतंकियों को जैसे ही इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी और घेराबंदी का पता चला, उन्‍होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी फायरिंग की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया।

कश्‍मीर आईजीपी विजय कुमार ने इसे रसुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता करार देते हुए कहा, मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी शिराज मौलवी और यावर भट भी शामिल है। शिराज 2016 से ही यहां सक्रिय था और स्‍थानीय युवाओं को बरगलाकर उनकी भर्ती आतंकी संगठनों में करता था। वह भारत के खिलाफ इन युवाओं का ब्रेनवाश भी करता था और उनके दिलों में भारत के लिए नफरत भरता था। वह जम्‍मू कश्‍मीर में कई आम नागरिकों की हत्‍या जैसी वारदातों में भी शामिल था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!