महाराष्ट्र : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, 26 नक्सली मारे गए
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 26 नक्सली मारे गए। हालांकि, इस दौरान तीन जवान घायल हो गए। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी। अंकित गोयल ने कहा, “गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में आज महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए।” पुलिस को मारे गए नक्सलियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और नक्सल साहित्य मिला है।
26 Naxals have been eliminated in an encounter with the C-60 unit of Maharashtra Police in the jungles of Gyarapatti in Gadchiroli district today. Three jawans have suffered injuries in the encounter: Gadchiroli SP Ankit Goel
— ANI (@ANI) November 13, 2021
अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह मर्दिनटोला गांव के पास जब मुठभेड़ शुरू हुई, जब नक्सलियों ने पुलिस के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से नागपुर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की कमांडो टीम को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली आने वाले हैं।
बता दें कि ढ़चिरौली जिला महाराष्ट्र के दक्षिणपूर्वी कोने में स्थित है। यह पश्चिम में चंद्रपुर जिला, उत्तर में गोंदिया जिला, पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य और दक्षिण तथा दक्षिण पश्चिम में तेलंगाना राज्य से घिरा है। गढ़चिरौली आदिवासी ज़िला है।
यह भी पढ़ें…
- अखिलेश पर बरसे अमित शाह, जनता को समझाया JAM का मतलब
- Delhi : बढ़ते प्रदूषण को लेकर CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…