बिहार के गांवों से लेकर छोटे-छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का विस्तार होगा : पीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सासाराम, गया और सिल्क नगरी भागलपुर से बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत
- जनसभाओं में पीएम ने की गांव, गरीब, किसान, नवजवान और देश की आत्मनिर्भरता के साथ बिहार के आत्मनिर्भरता की बात
KC NEWS। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। इस कड़ी में उन्होंने सासाराम, गया और सिल्क नगरी भागलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ-साथ रहे। पीएम मोदी ने अपनी हर सभाओं में गांव, गरीब, किसान, नवजवान और देश की आत्मनिर्भरता के साथ बिहार के आत्मनिर्भरता की बात की। पीएम ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर से धारा-370 समाप्त करने, तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार दिलाने, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और नए कृषि कानून को कोट किया और इसकी व्याख्या भी की।
पीएम ने भागलपुर में हवाई अड्डा में आयोजित जनसभा में बाबा अजगैबीनाथ, देवघर और बाबा बासुकीनाथ का नमन करते हुए जनता का अभिवादन अंगीका भाषा में किया। किसानों को केंद्रित करते हुए कहा कि हाल ही में देश की कृषि को अत्याधुनिक बनाने के लिए बड़े सुधार किए गए हैं। इसका लाभ बिहार के किसानों को होगा। मंडियों से जुड़ा काननू तो पहले से ही खत्म कर दिया गया है। बिहार में कृषि इंफ्राइस्टक्चर पर काम करने की संभावना बढ़ी है। अब बिहार के गांवों से लेकर छोटे-छोटे शहरों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था का विस्तार होगा। जो नए काननू बने हैं, उससे यहां के आम, लीची और मक्का के किसानों को मदद मिलगी। नए प्रावधानों से स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। सरकार ने इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए फंड की व्यवस्था की है। इसका बड़ा लाभ किसान उत्पादन संघ को मिलेगा। फूड प्रोसेसिंग यूनिटों का भी विस्तार होगा। इसका सीधा लाभ किसान पा सकेंगे।
बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है : पीएम
पीएम ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है और बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। यदि बिहार में अवरोध और विरोध को मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी। इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में एनडीए को एक-एक वोट पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के संक्रमण से बचाव भी करना है, इसके लिए जो भी सतर्कताएं हैं उसका हमें पालन करना है। उन्होंने आत्मनिर्भरता की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए लोकल फॉर वोकल को महत्व दिया। भागलपुर की जनता से अपील किया, कहा कि अभी त्योहारों का सीजन है, इसलिए आप जो भी खरीदारी करें वह लोकल करें। इस दौरान उन्होंने भागलपुर के सिल्क की साड़ी, मंजूषा पेंटिंग और मिट्टी के शिल्पकारों के उत्पाद की याद दिलाते हुए इसकी खरीदारी को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कहा कि जब हम मिलकर कोशिश करेंगे, तो बिहार आत्मनिर्भर होगा और भारत भी होगा। इस दौरान उन्होंने गंगा की भी बात की। कहा भागलपुर सहित अनेक शहर गंगा के किनारे बसे हैं। आज हल्दिया और वाराणसी के बीच वाटर वेपर व्यापारिक जहाज चलने लगी है और भी जहाज तैयार किए जा रहे हैं। भागलपुर को भी सस्ती और कम प्रदूषण वाली कनेक्टिविटी वाली सुविधा मिलेगी।
पीएम ने कहा-जिन लोगों ने सरकारी नौकरियों को रिश्वत का जरिया बना लिया था, वे फिर से युवाओं पर नजर गड़ाए बैठे हैं
पीएम ने तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरियों को वादे पर भी निशाना साधा। उन्होंने बगैर नाम लिए ही कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ रिश्वत कमाने का जरिया भर है। जिन लोगों ने सरकारी नौकरियों को रिश्वत का जरिया बना लिया था, वे फिर से युवाओं पर नजर गड़ाए बैठे हैं। उन्हें नौकरी से मतलब नहीं, बल्कि रिश्वत का साधन चाहिए। बिहार की जनता उनके इस चाल को समझ चुकी है और उन्हें इसमें सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जब मौका मिला, तो उन्होंने राज्य की जनता का कल्याण करने की बजाय सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा और अब नौकरी की बात कर रहे हैं। लालू-राबड़ी के 15 साल के कार्यकाल पर कहा कि बिहार की तब क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है। गुंडों और अपराधियों का राज था। एनडीए की सरकार आने के बाद ऐसे लोगों को जेल भेजा गया। बिहार की जनता फिर उस दौर में नहीं जाना चाहती है। महागठबंधन पर कहा कि आज तो स्थिति यह हो गई है कि देश के विरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हुए लोग हिचकिचा नहीं रहे हैं।
प्रधानमंत्री के कहा-विपक्ष जब किसानों के लिए कुछ नहीं कर पाया, तो अब झूठ बोलने पर उतर गया है
कृषि कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ लोग एमएसपी और मंडी को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा राजद की सरकार 15 साल तक रही, तब उन्हें किसानों के एमएसपी की याद नहीं आई। कहा कि विपक्ष जब किसानों के लिए कुछ नहीं कर पाया, तो अब झूठ बोलने पर उतर गया। एनडीए के विरोध में जो लोग आज खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं। तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं। भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे या सरदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए तब ये लोग विरोध में हैं। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे तब ये लोग विरोध में हैं। राष्ट्रहित में कोई भी कुछ भी फैसला लें, ये लोग विरोध में हैं।