October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बुद्ध की पावन धरा कुशीनगर में सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करेंगी अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल
  • अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यूपी विस चुनाव को जीतने के लिए देंगी विजय का मंत्र
  • 05 दिसंबर को बुद्ध की पावन धरा कुशीनगर में सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करेंगी अनुप्रिया पटेल

KC News : देवरिया

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल 05 दिसंबर को बुद्ध की पावन धरा कुशीनगर पहुंच रहीं हैं। वहां वह क्रीड़ांगन बुद्ध इंटर कॉलेज/लीलावती स्टेडियम के ग्राउंड में विजय संकल्प रैली के माध्यम से सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करेंगी।

देवरिया और कुशीनगर जनपद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस विजय संकल्प रैली के मद्देनजर शुक्रवार को देवरिया पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव…मिशन-2022 के तहत बुंदेलखंड की धरती बांदा से शुरू हुई विजय संकल्प रैली का रूख अयोध्या के बाद अब पूर्वांचल की तरफ है, बस्ती के बाद कुशीनगर में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यूपी विस चुनाव को जीतने के लिए विजय का मंत्र देंगी।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी यूपी के 200 विधानसभा सीटों को केंद्रित कर सांगठनिक स्तर पर अपनी तैयारी कर रही है। प्रदेश को पूर्वी, मध्य और बुंदेलखंड जोन में बांटकर पार्टी काम कर रही है। सभी विधासभाओं में प्रभारी नियुक्त कर सांगठनिक ढ़ाचे को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी की मुखिया के निर्देश पर दो दिन पहले पूर्वांचल की 128 विधासभाओं के प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जो जोन, सेक्टर और बूथ स्तर तक के कार्यों की समीक्षा करेंगे और जहां जो कमी होगी उसे दुरुस्त कर पार्टी के ढांचे को मजबूत करेंगे।

जिसे जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी निष्ठा से जुटकर पूरा करें : कौशल सिंह

उधर, विजय संकल्प रैली की सफलता लेकर शहर के साकेत नगर मोहल्ले में अपना दल (एस) के किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव कौशल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में एक-एक बिंदुओं पर रायशुमारी की गई। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस रैली को सफल बनाना हमारा दायित्व है, इसलिए जिसे जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी निष्ठा से जुटकर पूरा करें।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हबसब की नेता हमारे बीच आ रहीं हैं। इस विजय संकल्प रैली की भीड़ हमारी नेता की ताकत बढ़ायेगा। उन्होंने कहा कि बुद्ध की पावन धरा कुशीनगर से पूरे उत्तर प्रदेश में यह संदेश जाना चाहिए कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसलिए हमें पूरी निष्ठा से जुटकर यह साबित कर देना है कि यूपी के सत्ता की कूंजी अपना दल (एस) के हाथ में है।

इस मौके पर पार्टी के शिक्षक मंच के प्रदेश सचिव अशोक सिंह सहित मनीष सिंह, रामप्रवेश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राकेश बहादुर पटेल, सतीश सिंह पटेल, लाल साहब यादव, बेचू पटेल, संतोष पटेल, संतोष गुप्ता, रामबाबू सिंह, राजू पटेल, मुन्ना सिंह, राम कोमल सिंह, गौरी शंकर सिंह, बिकाऊ राम व अरशद खॉन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!