April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लूट की बाइक और मोबाइल के साथ देवरिया एसओजी टीम के हत्थे चढ़ा अन्तर्राजीय लूटेरा 

  • बड़ी सफलता मान रही देवरिया एसओजी की टीम
  • मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस को मिली कामयाबी
  • एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस जब्त
  • बिहार के सिवान जिले में दर्ज हैं कई मामले, जेल भी जा चुका है
  • गोपालगंज जिले के हथुवां थाना क्षेत्र के नया गांव का रहने वाला है लुटेरा राजन शाह पुत्र बलिराम शाह

KC NEWS। यूपी के देवरिया एसओजी टीम के हत्थे एक अन्तर्राजीय लूटेरा चढ़ गया। टीम उसे हथियार के दबोचने में कामयाब हो गई। उसके पास पुलिस ने लूट की बाइक बीआर-29-एस-3475 और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली। मुखबिर की निशानदेही पर एसओजी प्रभारी के नेतृत्व पुलिस ने बलुवन चौराहे पर घेराबंदी कर उसे दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस मिला, जिसे जब्त कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के हथुवां थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी राजन शाह पुत्र बलिराम शाह के रूप में की है। पुलिस की पूछताछ में उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस की पूछताछ उसने इस बात को कबूल किया है कि उसने 4 अक्टूबर 2020 को रहीमपुर गांव के पास से कट्टे के बल पर लूट की वारादात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक देवरिया जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी मीरहसन पुत्र आस मुहम्मद की तहरीर पर उक्त लूट की वारदात का एफआईआर दर्ज था। मामला दर्ज करने के बाद से पुलिस उक्त लूटकांड का खुलासा करने में जुटी थी। एसओजी की टीम इसे बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस ने बताया कि उक्त लूटेरा के खिलाफ बिहार के सिवान जिले में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं और ये जेल भी जा चुका है। एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि टीम में अनिल कुमार यादव, संतोष सिंह, योगेन्द्र कुमार, मेराज अहमद, सुदामा यादव, प्रशान्त कुमार के अलावा देवरिया सर्विलांस सेल के विमलेश सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!