December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल

अपर्णा यादव

UP Assembly Election-2022

  • नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा में शमिल हुईं अपर्णा

KC NEWS| यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सह-मात का खेल बदस्तूर जारी है। योगी कैबिनेट के मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धरम सिंह सैनी सहित कई विधायकों के सपा में जाने के बाद भाजपा ने सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराने का एक बड़ा दांव चलकर सपा प्रमुख अखिलेश को मात देने की कोशिश की है।

बुधवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने पार्टी में शामिल हो गईं। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

अपर्णा यादव ने कहा-मैं अब राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं

इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित थी। मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि मैं अब राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं। बता दें कि अपर्णा यादव पिछले काफी समय से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करती रही हैं।

अखिलेश यादव ने कहा-समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है

उधर, अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!