आयोग द्वारा चिन्हित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागों के साथ डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक
विभागो को नोडल अधिकारी नामित किए जाने तथा ऐसे कर्मियों को फार्म 12डी उपलब्ध कराए जाने के दिए गए निर्देश
KC NEWS|देवरिया
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवा की श्रेणी में कुल 11 सेेवाओं से जुडे विभागो की बैठक निर्वाचन कार्यालय में की इस दौरान उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने विभाग के किसी अधिकारी को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित करने एंव ऐसे कर्मियों को फॉर्म 12डी उपलब्ध कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराए जाने को कहा।
एडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा ऐसे सेवाओ से जुडे कर्मियों को चिन्हित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु अर्ह किया गया है। उन्होने बताया कि फार्म 12 डी ऐसे कर्मचारियों को उपलब्ध कराना है जो निर्वाचन तिथियों में ड्यूटी पर रहने के कारण मतदान की सुविधा मतदेय स्थल पर जाकर नहीं उठा पायेगें। ऐसे कर्मचारी के द्वारा फार्म- 12डी को पूरा भर कर उपलब्ध कराना होगा। ऐसे सभी प्रपत्र 12डी को विभागीय नोडल अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया जाना होगा, 12डी प्रत्येक दशा में अधिसूचना जारी होने के 05 दिन के अन्दर रिटर्निंग आफिसर को प्राप्त हो जाना चाहिए तथा नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वह अपने सभी कर्मचारी को इससे अवगत करायें।
बैठक में ए एसडीएम मंजूर अहमद ,एसीएमओ डॉ संजय चंद, अधीक्षण अभियंता विद्युत जीएम यादव, पोस्टआफिस, स्वास्थ्य, टेलीफोन, सूचना विभाग सहित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- जनवरी माह में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए चलेगा तीन दिवसीय मेगा-अभियान
- चुनाव से जुड़े कार्मिकों का ससमय हो ड्यूटी पत्र वितरण: सीडीओ
- भाजपा ने 91 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर से लड़ेंगे चुनाव
- UP Assembly Election-2022 : भाजपा ने की 85 नामों की दूसरी लिस्ट जारी, ओबीसी-दलित को तरजीह
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…