October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लांच किया “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” गीत

Anupriya Patel
  • अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा-यह गीत जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी, वहीं आमजन को भी पार्टी की विचारधारा को समझने और परखने में सहायक साबित होगी

खबरी चिरईया|लखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को चुनावी दौरे पर निकलने से पहले पार्टी के कैम्प कार्यालय 1-ए मॉल एवेन्यू में  “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” चुनावी गीत लांच कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन को समर्पित किया। यह गीत ऑडियो और वीडियो दोनों में उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने गीत के लेखक और गायक का आभार जताते हुए कहा कि यह गीत जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगा, वहीं आमजन को भी पार्टी की विचारधारा को समझने और परखने में सहायक साबित होगा।

समस्त कायस्थ समाज की तरफ से अनुप्रिया जी के चुनाव के लिए भेंट किया गीत : संजीव श्रीवास्तव

इस गीत को शेखर श्रीवास्तव के सहयोग से मशहूर गीतकार व बेटियों के लिए समर्पित गायक संजीव श्रीवास्तव ने लिखा और अपनी आवाज दी है। उन्होंने बताया कि अनुप्रिया जी के बेटी होने और उनके साफ सुथरी छवि वाली राजनीति से प्रेरित होकर एक बेहतरीन सरकार की रचना के लिए हमने ये गीत समस्त कायस्थ समाज की तरफ से अनुप्रिया जी के चुनाव के लिए भेंट किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे गीत पर भी कार्य जारी है। उम्मीद है वो भी जल्द ही समर्पित कर दी जाएगी।

इस अवसर पर गीतकार संजीव श्रीवास्तव और उनकी टीम के शेखर श्रीवास्तव, शक्ति आनंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल, रामलखन पटेल, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद गंगवार, मुन्नार प्रजापति, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

https://youtu.be/Uf9yNpkFdcM

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!