November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नानपारा में अनुप्रिया पटेल ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं, यूपी में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं

यूपी विधानसभा चुनाव-2022

  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा-तीसरे चरण में भी एनडीए के प्रत्याशी शानदार बढ़त ले रहे हैं, 10 मार्च को जब चुनावी परिणाम सामने आएगा, तब सपा गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा

खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की विजय यात्रा के क्रम में एनडीए की नेता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश-प्रदेश में जब से एनडीए की सरकार बनी है, तब से विकास ने रफ्तार पकड़ी है। प्रदेश की भाजपा व अपना दल (एस) की सरकार ने पलायन रोका है। अब लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री रविवार को बहराइच जनपद की नानपारा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे एनडीए प्रत्याशी राम निवास वर्मा के समर्थन में सहादत इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का चाल-चरित्र व चेहरा उत्तर प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है। सपा शासनकाल में लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, लेकिन भाजपा सरकार में चारों ओर शांति है और लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 10 मार्च को जब चुनावी परिणाम सामने आएगा, तब समाजवादी पार्टी के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पिछले दो चरण से एनडीए को बढ़त मिल रही है। दो चरणों में हुए मतदान में जनता ने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ाने का काम किया है। तीसरे चरण में भी एनडीए के प्रत्याशी शानदार बढ़त ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को अपने चुनावी दौरे में नानपारा के बाद अयोध्या की बीकापुर और गोसाईंंगज में भी एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!