Ind vs SL: लखनऊ पहुची टीम इंडिया, 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका से होगा T20 मैच

खबरी चिरईया|लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को होने वाले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम सोमवार शाम को पहुंच गई। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे। क्रिकेटर ने हाथ हिलाकर फैंस का वेलकम स्वीकार किया। टीम वहां से होटल हयात पहुंचीं। वहीं, श्रीलंका की टीम मंगलवार सुबह लखनऊ आएगी।
इकाना स्टेडियम में इंडिया टीम ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। इसी के चलते टीम इंडिया मैदान के वातावरण में रंगने और विकेट के मिजाज को समझने के लिए मैच से पहले ज्यादा से ज्यादा समय ग्राउंड में बिताने वाली है। भारत और श्रीलंका की टीमें दो दिन इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। टीमों को सुबह और भोजन अवकाश के बाद और चाय के बाद का समय बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्र-रक्षण के लिए मिजाज समझने का समय मिल सकेगा।
मंगलवार को सुबह आएगी श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम के 22 खिलाड़ी मंगलवार सुबह लखनऊ पहुचेंगे। श्रीलंकाई टीम के ठहरने के लिए ताज होटल में इंतजाम किया गया है। बताते चलें कि पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में, दूसरा मैच 26 फरवरी को धर्मशाला में, तीसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा।
फतेहपुर की बिंदकी में अनुप्रिया पटेल ने कहा-प्रदेश में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बन रही है
2018 में इकाना में भारतीय टीम ने खेला था मैच
इकाना स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एक मैच खेला है, जो 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। वो इकाना का पहला टी-20 मैच था, जिसमें भारत ने 71 रनों से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के लिए अभ्यास सत्र बहुत जरूरी होगा। टीमों को विशेष रूप से अभ्यास इसलिए भी आयोजित किया गया है, ताकि विकेट में सुबह के समय गेंदबाजी के लिए स्विंग का परखना पड़ेगा और दिन में विकेट अपना रूप कैसे बदलेगा उसको भी परखा जाएगा। बल्लेबाजी के लिए कौन सा समय उपयुक्त रहेगा ये भी पता चल जाएगा।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलक, कामिल मिश्रा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश दीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, एशियाई डेनियल।
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : चौथे चरण के मतदान को लेकर थमा चुनावी शोर
- Yogi Adityanath: जनपद हरदोई के हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय है
- BJP vs SP : प्रदेश में ओबीसी का बड़ा नेता कौन…? यह तय करेगा 2022
- UP: आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर 7 लोगों की मौत,12 की हालत गंभीर
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…