November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दलों पर प्रेक्षकों की नजर, तो शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए वोटरों को जागरूक करने में जुटा प्रशासनिक अमला

  • स्वीम कार्यक्रम के माध्यम से वोटरों को जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में आयोजित किए जा रहे हैं प्रोग्राम

खबरी चिरईया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर राजनैतिक दल जहां अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने को लेकर जनसभा और रैलियां कर रहे हैं, वहीं चुनाव आयोग की गाइड लाइन को जमीन उतारने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। एक तरफ जहां पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर प्रेक्षकों की टीम उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों की निगहबानी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अमला शतप्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीम प्रोग्राम के अंतर्गत वोटरों को जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने में जुटा है। बच्चों को शपथ दिलाई जा रही है कि वे अपने परिवार, आसपास के लोगों को ‘पहले मतदान, फिर कोई काम’ के लिए प्रेरित करें।

शनिवार को जनपद देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक के श्रीराधेकृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पथरदेवा विधानसभा की प्रेक्षक मीना नागराज ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ बीडीओ सुरेश प्रताप गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने सरस्वती माता चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्लोगन, गीत, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान में अपनी-अपनी भागीदारी दर्ज कराने का मैसेज दिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया, गुड़िया, रिया, सबीना, अनु, दिशा, अमृता, आंचल, संजना, खुशी, रोशनी, सिमरन, अंशु, तनु, सुहानी निधि और स्नेहा ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता, दिशा गुप्ता, पुष्पांजलि, रिया, उमंग यादव, शिवम यादव, आंचल गोंड के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विभिन्न समूहों में रंगोली बनाई।

प्रधानाचार्य अर्जुन यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और जन समुदाय को 3 मार्च को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल कर अपने-अपने बूथ पर पहुंचने का आह्वान किया। शिक्षक संकुल उमाशंकर द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता को लेकर लिखी गई काव्य पाठ किया। फिजा और अंशिका सिंह ने स्लोगन एवं गीत के माध्यम से अपील किया। दिशा गुप्ता, रिया जयसवाल, अनु जयसवाल, सबीना धारती सुनहरी, अनु, रिया, मानसी एवं दिशा ने चलो मतदान करें गीत गा और नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया।

इसके पश्चात जनपद के स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने सभी को मतदान में भागीदारी को लेकर शपथ दिलाई। पथरदेवा ब्लॉक के स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक सुनील त्रिपाठी एवं रीना सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेक्षक द्वारा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदान करने की शपथ दिलाई एवं मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर प्रेक्षक समेत समस्त अधिकारीगण छात्र-छात्राओं ने सेल्फी ली। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक पारस यादव, प्रियंका कुमारी, रामबालक सिंह, गोविंद पांडेय, साक्षी राव, संजना यादव, सत्या यादव, सुमन कुमार दुबे, सूर्या सिंह, सनी, राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!