पांचवां चरण : 54.80 % वोटरों ने किया मतदान, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में कैद
- छिटपुट घटना और ईवीएम में आई खराबी की सूचनाओं के साथ यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर 5वें चरण के मतदान शांतिपूर्ण
खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर 5वें चरण का मतदान छिटपुट घटना और ईवीएम में आई खराबी की सूचनाओं के साथ शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले की 61 सीटों पर अपने-अपने विधायक चुनने के लिए वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग की प्राथमिक सूचना के मुताबिक इस चरण में 54.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इस चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा, रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्रियों में अरविंद सिंह गोप, तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, फरीद महफूज किदवई, रघुराज प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा, कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इनके भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा।
80 हजार मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, अनिवार्य सेवा और मतदान कर्मियों को 59572 पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें 52757 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसी तरह 27337 सर्विस वोटरों को भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे।
जानें 5वें चरण में किस जनपद में कितने फीसद हुआ मतदान
- अमेठी-55.86
- अयोध्या-58.01
- बहराइच-54.60
- बाराबंकी-54.65
- चित्रकूट-59.64
- गोंडा-54.76
- कौशांबी-57.01
- प्रतापगढ़-52.65
- प्रयागराज-53.07
- रायबरेली-56.60
- श्रावस्ती-57.24
- सुल्तानपुर-54.99
यह भी पढ़ें…
- दलों पर प्रेक्षकों की नजर, तो शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए वोटरों को जागरूक करने में जुटा प्रशासनिक अमला
- गोरखपुर में योगी बोले-हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…