October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Russia-Ukraine War: पीएम ने फिर से बुलाई उच्च स्तरीय बैठक,यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जा सकते हैं चार केंद्रीय मंत्री

PM Modi

खबरी चिरईया|

यूक्रेन में कीव पर कब्जे की जंग पांचवे दिन भी जारी है। वार्ता के प्रस्ताव के बीच भी रूसी हमले कम नहीं हो रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे सबसे कठिन होने वाले हैं।

पीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक-सूत्र

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक बार फिर आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पीएम की उच्च स्तरीय बैठक दो घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजे जा सकते हैं केंद्रीय मंत्री

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, वहां फंसे छात्रों की निकासी के लिए कुछ केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है। ये मंत्री अन्य देशों के साथ छात्रों की निकासी में समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे।

सिंधिया, वीके सिंह और रिजिजू समेत चार मंत्री भेजे जा सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू व जनरल वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!