छठवें चरण के प्रचार का शोर भी थमा, मुख्यमंत्री योगी सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला 3 मार्च को
यूपी विधानसभा चुनाव-2022
- 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग
- अंतिम दिन सभी प्रमुख दलों के दिग्गजों ने प्रचार के लिए लगाया अपना पूरा जोर
खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर छठवें चरण के प्रचार का शोर भी मंगलवार की शाम 5 बजे थम गया। इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए 3 मार्च गुरुवार को वोटिंग होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आधा दर्जन वर्तमान और पूर्व मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में बलरामपुर, सिद्वार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया का नाम शामिल है, जहां के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सूर्य प्रताप शाही, जय प्रकाश निषाद, सतीश द्विवेदी सहित अन्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के भाग्य का फैसला होना है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा-जनता का मूड है भयंकर और यह देखकर विपक्षी पार्टी की साइकिल हो गई पंचर
मंगलवार को अंतिम दिन सभी प्रमुख दलों के दिग्गजों ने प्रचार के लिए अपना पूरा जोर लगाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज, सिद्धार्थनगर व गोरखपुर में एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराजगंज में, तो एनडीए की नेता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अंबेडनगर की टांडा, बस्ती की हरैया और कप्नागंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।
अपनी तीनों सभाओं में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता का मूड है भयंकर और यह देखकर विपक्षी पार्टी की साइकिल हो गई पंचर…कहा कि जनता एक दम मस्त, क्योंकि विकास हुआ जबरदस्त। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार की प्रदेश में हुए विकास की गति का उल्लेख किया। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बलिया और गोरखपुर में तो शिवपाल यादव ने देवरिया में सपा के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, वहीं प्रियंका गांधी ने महाराजगंज में अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा की।
यह भी पढ़ें…
- दिल्ली में मोहन भागवत ने कहा-हमें भारत को दुनिया के सामने खड़ा करना है और देश को विश्व गुरु बनाना है
- गोरखपुर में योगी बोले-हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…