November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग में 54 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

यूपी विधानसभा चुनाव-2022

  • सोमवार की शाम 6 बजे तक ईवीएम में लॉक  हो जाएगा 613 उम्मीदवारों का भाग्य

खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर शुक्रवार की शाम सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार का शोर थमने के साथ ही वोटों का गुणा-गणित तेज हो गया। यह माना जा रहा है कि योगी बनाम अखिलेश की लड़ाई में छठवें और सातवें चरण की वोटिंग से प्रदेश में किसकी सरकार आएगी इसकी दिशा तय होगी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में 9 जनपदों की 54 सीटों के लिए वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाता हैं। इस चरण में 613 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला होना है।

आयोग के मुताबिक जनपद चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी की 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

वोटिंग को लेकर 9 जिलों में 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए गए हैं। 548 आदर्श मतदान केंद्र व 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जौनपुर और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 15 से अधिक उम्मीदवार होने से यहां डबल बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा। जौनपुर में 25 और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, रमाशंकर पटेल, संगीता बलवंत, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश चौरसिया, शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय, सुरेंद्र पटेल, भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, बाहुबली धनंजय सिंह, विनीत सिंह जैसे प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो जाएगा।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!