November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सातवां चरण : राज्य की 54 सीटों पर 54.18 फीसदी वोटरों ने ईवीएम में लॉक किया 613 उम्मीदवारों का भाग्य

UP Assembly Election-2022 :

  • मिर्जापुर में मतदान करने के बाद एनडीए नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में एनडीए गठबंधन ही जीत सुनिश्चत करने जा रहा है

खबरी चिरईया। कड़ी चौकसी के बीच यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर सातवें और अंतिम चरण के मतदान में राज्य के 9 जनपदों की 54 सीटों के लिए हुई वोटिंग में 54.18 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 613 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में लॉक कर दिया।

सोमवार को मिर्जापुर में अपने बूथ पर मतदान करने पहुंची एनडीए की नेता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतदान करने के बाद मीडिया से कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हम जनपद की पांचों की सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एनडीए गठबंधन ही जीत सुनिश्चत करने जा रहा है। इसके पहले वह अपने बूथ पर बकायादा एक आम वोटर की तरह कतार में खड़ी हुईं और अपनी बारी आने इंतजार किया। बारी आने पर ही उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव आयोग के मुताबिक 9 जनपदों में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में 2.06 करोड़ मतदाता थे। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाताओं की संख्या थी। चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक की हुई वोटिंग में 54.18 फीसदी वोट डाले गए हैं।

जानें शाम 5 बजे तक कहां कितने फीसदी मतदान हुए

  • वाराणसी-52.79 %
  • जौनपुर-53.55 %
  • गाजीपुर-53.67 %
  • चंदौली-50.79 %
  • आजमगढ़-52.34 %
  • मऊ-55.04 %
  • भदोही-54.26 %
  • मिर्जापुर-54.93 %
  • सोनभद्र-56.92 %

पीएम मोदी के काशी में 5 बजे तक 52.79 फीसदी पड़े वोट

एक नजर में जानें कहां किस विधानसभा सीट पर कितने  % पड़े वोट

  • पिण्डरा-53.4 %
  • अजगरा-52.1 %
  • शिवपुर-55.7 %
  • रोहनिया-52.6 %
  • वाराणसी उत्तरी-52.8 %
  • वाराणसी दक्षिणी-53.2 %
  • वाराणसी कैण्ट-48.5 %
  • सेवापुरी-55.3 %

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!