अपना दल (सोनेलाल) : प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर मिठाई बांटकर अधिवक्ताओं ने जाहीर की खुशी
- प्रयागराज हाईकोर्ट में अयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे का किया माल्यापर्ण
खबरी चिरईया।प्रयागराज
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव में बसपा और कांग्रेस को पछाड़ कर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाली पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे का माल्यापर्ण कर और मिठाई खिलाकर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहीर की।
इस अवसर पर विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए की नेता, अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीस अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 12 सीटें जीत कर अपना दल (सोनेलाल) ने बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टी को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि ये जीत हमसब की नेता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल संघर्षों और डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों और समर्थक अधिवक्ताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विधि मंच प्रीतम पटेल, वीरेंद्र सिंह चौधरी, राजकुमार मिश्रा, संजय तिवारी, एसएन पांडे, बृजेश पटेल, अशोक पटेल, उदित सिंह, अविनाश पटेल, देवेंद्र तिवारी, संजीव त्रिवेदी, आर एस पटेल सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
- विधान परिषद चुनाव: देवरिया स्थानीय प्रा धिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान तथा मतगणना की तिथि निर्धारित
- विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता के प्रावधान रहेंगे प्रभावी
- CBSE 10th Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का परिणाम किया घोषित
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…