November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : सीएम के रूप में 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी

योगी-2.0 सरकार

  • योगी कैबीनेट में नजर आएगा पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का जातीय और क्षेत्रीय समीकरण

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण को लेकर 20-21 तारिख की लगाई जा रहीं अटकलों के बीच योगी-2.0 सरकार के शपथ लेने की नई तारिख 25 मार्च को प्रस्तावित है। करीब-करीब इसे फाइनल मानकर समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर यह आ रही है कि दिन शुक्रवार, तारिख 25, समय दिन के 4 बजे शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। इस समारोह में योगी के साथ अन्य और कई मंत्री भी शपथ लेंगे जो, योगी कैबीनेट के महत्वपूर्ण अंग होंगे। मंत्रीमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का जातीय और क्षेत्रीय समीकरण नजर आएगा। महिला और युवा चेहरों को खास तवज्जों दी गई है।

सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है और इनका यूपी दौरा 19 व 20 मार्च को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बनेंगे।

इस समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इनमें महिलाओं की भी भागीदारी होगी।

यह भी पढ़े…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!