आज पूर्वांचल होली के रंगों से सराबोर, गोरखपुर में निकली भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा
गोरखपुर में योगी ने कहा-प्रदेश की जनता ने राष्ट्रवाद और शुशासन पर अपनी मोहर लगाकर 10 मार्च से होली के रंग में सराबोर है
कल यानी 18 मार्च को देश-प्रदेश में होली खेली गई, लेकिन आज पूर्वांचल होली के रंगों से सराबोर है। गोरखुपर, देवरिया, कुशीनगर और संतकबीर नगर में लोग होली रंग में डूबे हैं।
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर से 85 वर्षों पुरानी परंपरा के तहत भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने यात्रा को संबोधित किया, इसके बाद भगवान नरसिंह की आरती हुई। गगन भेदी नारे लगाए गए और योगी ने अबीर-गुलाल की होली खेली। इसके बाद यहां से रथ पर सवार भगवान नरसिंह की शोभायात्रा शहर के विभन्न मार्गों से गुजरी।
यूपी : सीएम के रूप में 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी
शोभायात्रा निकलने से पहले योगी ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि पिछले 10 मार्च से प्रदेश की जनता होली के उत्सव से जुड़ी है। यहां उन्होंने कोरोना बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार होली के उमंग, उत्सव और उल्लस पर कोरोना जैसी बीमारी नियंत्रण में है। प्रदेश की जनता ने राष्ट्रवाद और शुशासन पर अपनी मोहर लगाकर होली के रंग में सराबोर है। उन्होंने कहा कि पर्व और त्यौहार हमें अतीत से जोड़कर हमें अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश देते हैं।
योगी ने कहा कि इस बार की होली गोरखपुर कमीश्नरी और खासकर गोरखपुर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार जनता गोरखपुर की 9 सीट में 9 सीटों पर और गोरखपुर कमीश्नरी की 28 सीट में 27 पर राष्ट्रवाद और शुशासन पर अपनी मोहर लगाई है। योगी ने समता मूलक समाज की चर्चा की। कहा समता मूलक समाज की परिकल्पना का आज इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। यहां न कोई छोटा है और न ही कोई बड़ा। यहां छूत-अछूत का कोई भेद नहीं है। सभी लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिल रहे हैं और होली की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े…
- All England Championship: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे, पुलेला गोपीचंद की बेटी ने किया उलटफेर
- रंग-गुलाल के साथ होली की मस्ती में सराबोर देश-प्रदेश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…