योगी-2.0 सरकार : 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी, 51 सदस्यीय होगा मंत्रीमंडल
सीएम योगी के साथ 2 डिप्टी सीएम, 27 कैबिनेट मंत्री और 21 राज्य मंत्री भी लेंगे शपथ, खाका तैयार
यूपी की राजनीति में चढ़े सियासी पारे के बीच योगी-2.0 सरकार के शपथ लेने की तारिख भी करीब-करीब मुकर्रर हो गई है। इसके साथ ही योगी कैबीनेट का पूरा खाका भी तैयार हो गया है। हालांकि अभी भी इसका आधिकारिक रूप से पत्ता नहीं खोला गया है। संकेत मिल रहे हैं कि योगी-2.0 सरकार का कैबीनेट 51 सदस्यीय होगा। योगी मंत्रीमंडल में जहां एक तरफ महिला और युवा चेहरों को खास तवज्जों दी गई है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक के जातीय-क्षेत्रीय समीकरण को साधा गया है।
खबर आ रही है कि यूपी में बीते 5 साल तक सफल सरकार चलाने और प्रदेश की जनता का भरोसा बटोर कर यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में दिन के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद 2 डिप्टी सीएम और 27 कैबिनेट मंत्री और 21 राज्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबीनेट में कुल 51 माननीयों का खाका तैयार हो चुका है।
लखनऊ प्रशासन शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गया है। समारोह में करीब 200 से अधिक वीवीआई सहित 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। नई सरकार के गठन के इंतजामात को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश के डिमांड पर शासन ने 7 पीसीएस अफसरों को जिला प्रशासन से संबंद्ध किया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा विपक्ष के नेता शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बनेंगे।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…