November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, 28-29 मार्च को शपथ ले सकते हैं नवनिर्वाचित विधायक

  • 18वीं विधानसभा में शास्त्री 8वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को 28-29 मार्च को शपथ दिलाएंगे, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबर है कि राज्यपाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए पांच अन्य वरिष्ठ विधायकों को भी नियुक्त किया है।

यूपी के गोंडा जनपद की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार 6ठवीं विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए थे। शास्त्री 7वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और 17वीं विधानसभा में विधायक रहे। शास्त्री कल्याण सिंह सरकार में समाज कल्याण और राजस्व मंत्री रहे। मायवती और कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे। योगी सरकार में भी शास्त्री समाज कल्याण मंत्री थे। 18वीं विधानसभा में शास्त्री 8वीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!