November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के मिलन की तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि “लोकतंत्र में संस्कार अभी जिंदा” है

सीएम योगी और सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश सहित 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के दंगल में चुनावी मंचों पर भले ही पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को अलग-अलग उपमाओं से अलंकृत करते नजर आया। राजनीति के तरकस से निकले तीखे शब्द वाढ़ों से हमले बोले गए, लेकिन सोमवार को सदन में नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के मिलन की जो तस्वीर वायरल हुई, उस तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में संस्कार अभी जिंदा है। मौका था नवनिर्वाचित विधायकों के सपथ ग्रहण समारोह का।

हुआ यूं कि सीएम योगी सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब 10 मिनट पहले पहुंचे। पहुंचते ही सबसे पहले नेता सदन योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे और उनका अभिवादन किया। अखिलेश ने भी योगी को नमस्कार किया। दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत को देखकर वहां मौजूद सत्ता और विपक्ष के विधायक प्रसन्न नजर आए। शपथ लेने जाते समय अखिलेश भी सभी दलों के नेताओं से मिलते हुए शपथ लेने पहुंचे।

सभी नवनिर्वाचित विधायकों में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सहित 348 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री और शपथ ग्रहण के लिए मनोनीत वरिष्ठ विधायकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Dr.' Academy

विधानसभा में सोमवार सुबह 11 बजे शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले नेता सदन योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ विधायक सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, बेबीरानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई।

गौर हो कि 403 विधायकों में से प्रोटेम स्पीकर सहित पांच वरिष्ठ विधायकों को राज्यपाल की ओर से पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी थी। 398 विधायकों को शपथ दिलाई जानी है। सोमवार को पहले दिन 348 विधायकों ने शपथ ली। शेष 50 नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी। रामपुर से सपा विधायक आजम खां और कैराना से विधायक नाहिद हसन जेल में बंद होने के कारण शपथ नहीं ले सके। आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी शपथ नहीं ली है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!