छोटे ने बड़े भाई के परिवार पर चलाई ताबड़तोड़ गोली, बड़े भाई ने मौके पर ही तोड़ा दम, भाभी और भतीजी जख्मी
- मामला जमीन विवाद से जुड़ा, जख्मी भाभी और भतीजी का भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
KC NEWS। बिहार के नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना में 50 वर्षीय बड़े भाई उपेंद्र मंडल के सिर में दो गोली लगी और उसने मौक पर ही दम तोड़ दिया। उपेन्द्र मंडल की पत्नी सुबोला देवी (45) को पीठ में गोली लगी है। इस घटना में उपेंद्र की 16 वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी भी घायल है। दोनों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है। खबर है कि हमलावरों ने 6 राउंड गोली चलाई। गोली की आवाज सुनने के बाद खेत की दौड़े ग्रामीणों को देख सभी हमलावर दियारा की ओर भाग गए। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची इस्माइलपुर पुलिस ने तहकीकात की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
खेत में भैस चरा रहा था बड़ा भाई और पास के खेत में घास काट रही थी भाभी और भतीजी
खबर है कि उपेंद्र मंडल अपने खेत में भैंस चरा रहा था और उसकी पत्नी और बेटी पास ही के खेत में घास काट रही थीं। उसी दौरान उपेंद्र मंडल का भाई फोदल मंडल उर्फ अशोक मंडल कुछ लोगों के साथ हथियार के साथ पहुंचा और उपेंद्र मंडल को गालीगलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही उपेंद्र की पत्नी सुबोला देवी और पुत्री रेशमी मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने सुबोला को भी गोली मार दी और रेशमी के सिर पर थ्री नट के बट से प्रहार कर दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मणि पासवान ने थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक तहकीकात में यह बात सामने आई है कि पुस्तैनी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच वर्षों विवाद चल रहा था। कई बार गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन विवाद समाप्त नहीं हुआ। दोनों भाइयों को पांच बीघा पुस्तैनी जमीन है। इसी जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच कई बार पहले भी विवाद हो चुका था और मारपीट भी हुई थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। कहा कि जमीन विवाद में ही सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।