July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सेहत महकमे के जिम्मेदारों को डिप्टी सीएम की दो टुक, कहा-बगैर इलाज के मरीज अस्पताल से वापस न जाएं

डिप्टी सीएम ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से सेहत महकमे के अफसरों के साथ की बैठक, दिए कई दिश-निर्देश, कहा-अपर निदेशक व सीएमओ पीएचसी व सीएचसी का समय-समय पर दौरा करें  

योगी सरकार-2.0 के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों से दो टूक कहा कि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें। अस्पतालों के निदेशक, प्रमुख अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी अपनी कार्यावधि में अस्पताल में उपस्थित रहें। यह तय होना चाहिए कि बगैर इलाज के मरीज अस्पताल से वापस न जाएं।

डिप्टी सीएम शुक्रवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए उद्देश्य से सेहत महकमे के अफसरों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। वह राज्य के  सभी मंडलों के अपर निदेशक, सीएमओ से जुड़े। इस दौरान उन्होंने अपर निदेशक व सीएमओ को पीएचसी व सीएचसी का समय-समय पर दौरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अनुपस्थित व देर से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अस्पतालों के मुख्य द्वार पर पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था की जाए। ताकि किसी भी रोगी को परेशानी का सामना न करना पड़े। मरीजों को हर हाल में अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता अस्पतालों में होनी चाहिए। जो डॉक्टर बाहर से दवा लिखते हुए पकड़े गए, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सभी चिकित्सालयों में जहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन उपलब्ध है, वह क्रियाशील रहे इसके पुख्ता इंतजाम करें।

अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था की जाए। ओपीडी व लैब में मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच के इंतजाम किया जाए। भवनों की साफ-सफाई के साथ-साथ नियमित रूप सभी बेड के चादर बदले जाएं। चिकित्सालयों में कूड़ेदान की जगह-जगह व्यवस्था की जाए, ताकि मरीज व तीमारदार इधर-उधर कूड़ा न फेंके। 12 वर्ष से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद चार अप्रैल से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान व नियमित टीकाकरण अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. वेद ब्रत सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!