November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत-ग्रीस संयुक्त आर्थिक समिति की बैठक में भाग लेने दो दिवसीय विदेश यात्रा पर एथेंस, ग्रीस जाएंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

  • विदेश दौरा के दौरान केंद्रीय मंत्री व्यापार, आर्थिक सहयोग व निवेश सहित कई मामलों पर विचार विमर्श करेंगी

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 14 एवं 15 अप्रैल को एथेंस, ग्रीस की विदेश यात्रा पर जा रही हैं। विदेश यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री भारत-ग्रीस संयुक्त आर्थिक समिति के 8वें सत्र में अपने समकक्ष ग्रीक मंत्री श्री कोस्ट्स फ्रैगकोगियानीस के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी। सत्र के दौरान वह अपने समकक्ष के साथ व्यापार, आर्थिक सहयोग और निवेश के अनेक मामलों पर विचार विमर्श करेंगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री  समुद्री मामलों और द्विपक्षीय नीति, ग्रामीण विकास और खाद्यान्न मामलों व विकास और निवेश मंत्रालय के अपने समकक्ष मंत्रियों से भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए विचार विमर्श करेंगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की विदेश यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और संबंधों को नया आयाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!