ई-लोक अदालत में 60 मुकदमों की सुनवाई के बाद किया गया निपटारा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में जनपद न्यायालय में आयोजित हुई ई-लोक अदालत
- मोटर दुर्घटना के 39 और परिवारिक वाद में 21 दम्पत्यिों के मामले की सुनवाई के बाद किया गया निपटारा
- पीड़ित पक्षकारों को दिलाई गई 2,00,84,000 (दो करोड़ चैरासी हजार) की धनराशि
- न्यायाधीशगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
KC NEWS। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया तत्चाधान में जनपद न्यायालय में आयोजित ई-लोक अदालत में रविवार को वर्षों से लंबित 60 मामलों की सुनवाई के बाद निपटारा किया गया। इसके साथ ही 2,00,84,000 (दो करोड़ चैरासी हजार) की धनराशि क्षतिपूर्ति की रूप में पीड़ित पक्षकारों को दिलाई गई। इसमें मोटर दुर्घटना के 39 और परिवारिक वाद में 21 दम्पत्यिों के मामले शामिल थे। इसका उद्घाटन जनपद न्यायालय के न्यायाधीशगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगण, नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप, विद्वान, प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्तागण, न्यायालय स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं वादकारीगण उपस्थित रहें।
मोटर दुर्घटना के 39 मामलों की हुई सुनवाई
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में 2 मोटर दुर्घटना और 4 अन्य वादों का निपटारा किया गया। इसमें 9,65,000 रुपये की धनराशि पीड़ित पक्षकरों को दिलाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया रजनीश कुमार के मोटर दुर्घटना 6 वादों का निस्तारण किया और 28,50,000 रुपये की धनराशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायायाधीश देवरिया सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मोटर दुर्घटना 3 वादों का निस्तारण कर 34,50,000 रुपये की धनराशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायायाधीश अजय कुमार ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 13 वादों का निस्तारण कर 65,67,000 रुपये की धनराशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायायाधीश शाश्वत पाण्डेय ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 5 वादों का निस्तारण कर 23,02,000 रुपये की राशि दिलाया। इसी क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायायाधीश देवरिया लोकेश कुमार ने मोटर दुर्घटना 5 वादों का निस्तारण कर 39,50,000 रुपये की धनराशि पीड़ित पक्षकारों को दिलाया।
वर्षों से लंबित परिवारिक वाद के 21 मामलों की सुनवाई के बाद हुआ समझौता
इस मौके पर वर्षों से लंबित परिवारिक वाद में 21 वादों का निस्तारण करते हुए दंपत्तियों के जोड़ों का समझौता कराकर न्यायालय से ही विदाई की गयी। इसमें तस्लीम अंसारी बनाम गुलशन खातून, अंजली सिंह बनाम अनूप कुमार सिंह, जमशेद अंसारी बनाम शबनम खातून, श्वेता सिंह बनाम संदीप सिंह, रूबिना खातून बनाम सफीउल्लाह, सुमन देवी बनाम रामप्रवेश विश्वकर्मा सहित अन्य थे। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मोहन लाल विश्वकर्मा ने 5 वाद, अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अनिरूद्ध कुमार तिवारी ने 2, अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार मिश्र 8, अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय विष्णु प्रताप सिंह ने 6 वादों की सुनवाई कर पति-पत्नी से संबंधित मामले का निस्तारण किया।