November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विस अध्यक्ष ने दिलाई विधायक पंचानंद पाठक और नसीर अहमद खां को विधानसभा की सदस्यता की शपथ

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 333 कुशीनगर पंचानंद पाठक और विधानसभा क्षेत्र 35 चमरौआ जनपद रामपुर से से जीते विधायक नसीर अहमद खां को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। साथ् ही दोनों सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष संविधान की प्रति और विधान सभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक सफल विधायक के रूप में कार्य करने साथ ही सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान प्रमुख सचिव, विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!