October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी वारदात की खबर, बदमाशों ने की एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, घर में आग भी लगाई

  • फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
  • हत्या की वजह तलाश करने में जुटी पुलिस, ग्रामीण और रिश्तेदारों से कर रही पूछताछ

यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी वारदात की खबर है। खबर है कि अहले सुबह बदमाशों ने फिर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या दी है। खबर है कि 7 दिन में यह दूसरी वारदात है। घटना थरवई थाना क्षेत्र स्थित खेवराजपुर गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से वार कर वारदात को अंजाम दिया और फिर घर में आग लगा दी। मरने वालों में पति-पत्नी, बहू-बेटा, बेटी शामिल हैं। इनमें परिवार के मुखिया 55 वर्षीय राजकुमार यादव, 50 वर्षीय पत्नी कुसुम व बेटी 25 वर्षीय मनीषा, 30 वर्षीय बहू सविता का नाम शामिल है। दो साल की पोती साक्षी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबर है कि प्रदीप कुमार यादव ने अपने भाई-भाभी और अन्य की मौत की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि महिलाओं के कपड़े अस्त व्यस्त थे। इसके साथ ही बहू और बेटी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहंच चुकी है। पुलिस हत्या की वजह तलाश करने में जुटी है। पुलिस ग्रामीण और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुबह 5:30 के करीब इस वारदात की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात के बाद शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। बदमाशों ने 6 पर वार किया है, इसमें 5 की मौत हो गई है। एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर कर रही है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!