सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा : एसपी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- यूपी के देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर वोटिंग 3 नवंबर को, चुनाव ड्यूटी में लगाए गए साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी
KCNEWS। यूपी के देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। 72 घंटे पहले जनपद की सीमाएं सील कर दी गईं हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। उक्त बातें एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कही। वह सोमवार को मीडिया से रूबरू थे, जहां उन्होंने कहा कि शांति-पूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को उप चुनाव कार्य में लगाए गए हैं । ये सभी पोलिंग पाट्रियों के साथ अपने-अपने मतदान स्थल को रवाना हो गए। एसपी ने कहा कि बिहार बॉडर और नदी क्षेत्र में पुलिस की गश्त जारी है। हर आने जाने वालों पर पुलिस की नजर है। रोको-टोको अभियान के तहत पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ की जो कंपनियां बाहर से आई हैं उन्हें क्रीटिकल सहित अन्य बूथों पर लगाया गया है। इसके आलावा भी अय जनपदों से भी बड़ी संख्या में पुलिस उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है।