रेल महाप्रबंधक ने लिया डीडीयू जंक्शन स्थित वैगन केयर सेन्टर का जायजा, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के डाउन रिसीविंग यार्ड, डाउन हम्प यार्ड और यार्ड में स्थित वैगन केयर सेंटर का जायजा लिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) मुख्यालय के दौरे पर पहुंचे महाप्रबंधक सबसे पहले डीडीयू जंक्शन के डाउन रिसीविंग यार्ड गए, यहां उन्होंने मालगाड़ी के वैगनों के परीक्षण कार्य, एसएसई कक्ष, पाथवे सहित यहां पर मौजूद अन्य सुविधाओं की बानगी को देखा। मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों से जवाब-सवाल भी किया।
इसके बाद महाप्रबंधक डाउन हंप यार्ड स्थित टावर गए, जहां उन्होंने हम्पिंग कार्य, यार्ड में मौजूद वैगनों की स्थिति का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने वैगन केयर सेंटर का भी जायजा लिया, यहां वे वैगनों के मरम्मत, रखरखाव के कार्य सहित वहां उपलब्ध मशीनों, उपकरणों, सुविधाओं से रूबरू हुए।
इसके बाद महाप्रबंधक ने डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार सहित अन्य रेल के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…