November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारतीय रेल : नरकटियागंज-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते अयोध्या कैंट के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 28.05.2022 एवं 04.06.2022 को तथा अयोध्या कैंट से 29.05.2022 एवं 05.06.2022 को भी चलाई जायेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है।

वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को  08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर रूक रही है।

यह भी पढ़ें…कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर पहुंचना आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!