November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

East Central Railway ने जारी किया शैड्यूल, जानें…कहां ट्रैफिक ब्लॉक होगा और बड़हिया में कौन सी ट्रेन रुकेगी

खबर भारतीय रेल Indian Railways से है। बताया जाता है कि पूर्व मध्य रेल East Central Railway प्रबंधन ने कई ट्रेनों के आवागमन को लेकर शैड्यूल जारी किया। इसमें ट्रेनों के ठहराव और रुट पर चल रहे तकनीकी कार्य का उल्लेख किया है। जैसे पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव कर दिया गया है। आसनसोल रेल मंडल के कूल्टी-बाराकर रेल खंड पर तकनीकी कार्य के लिए 5 जून को ट्रैफ़िक एवं पावर ब्लॉक रहेगा।

पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव
पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के हाजीपुर रेल डीविजन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 4 जून 2022 से पटना और हटिया के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18621/18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर अगले 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव किया जा रहा है। यानी यह ट्रेन अब यहां रुकेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक दिनांक 04.06.2022 से गाड़ी सं.18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 17.24 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 17.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 09.51 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 09.53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

तकनीकी कार्य के लिए 5 जून को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल के कूल्टी-बाराकर रेल खंड के किलोमीटर 227/23-25 के पुल संख्या 11A के पास तकनीकी कार्य के लिए दिनांक 5 जून 2022 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक 13546/13545 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 5 जून 2022 को आंशिक समापन धनबाद में होगा एवं आंशिक प्रस्थान धनबाद से होगा। इसी तरह 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस जो धनबाद दिनांक 5 जून 22को आएगी धनबाद एवं आसनसोल मंडल में 120 मिनट तथा 13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 5 जून 22 को धनबाद एवं आसनसोल मंडल में यदि विलम्ब से आए तो ब्लॉक के समाप्ति तक नियंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!