April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार से बड़ी खबर…एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फंदे से झूल कर की आत्महत्या, सभी शव एक साथ एक कतार में झूलते पाए गए

समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के विद्यापतिगर के मऊ गांव में घटनास्थल पर जुटे लोग। फंदे झूलती तस्वीर है, लेकिन उसे प्रकाशित नहीं की जा सकती है।

बिहार से बड़ी खबर है, यहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। सभी शव एक साथ एक कतार में झूलते पाए गए हैं। दिल दिलहला देने वाली यह घटना समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 4 में घटी है।

मरने वालों में करीब 45 वर्षीय मानोज झा, 38 वर्षीय पत्नी सुंदरमणि, 65 वर्षीय मां सीता देवी, 10 वर्षीय पुत्र सत्यम एवं 7 वर्षीय पुत्र शिवम का नाम शामिल है। वैसे तो आधिकारिक रूप से घटना की कोई वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि उक्त परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

हृदय विदारक इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीण सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। खबर की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय एसडीपीओ विद्यापतिनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के सभी शव एक साथ एक कतार में झूलते पाए गए हैं। घटना की सूचना पर दलबल के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्फतीश की है। एसपी के मुताबिक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों का मोबाइल खंगाला, ताकि कहीं से कोई मामला सामने आ जाए। लेकिन ऐसा कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। यह बताया गया कि मनोज की मां के मोबाइल से बेटी और दामाद को फोन किया गया था, लेकिन कॉल रीसिव नहीं हो पाई थी। पुलिस का यह मानना है कि यदि कॉल रीसिव हो गया होता तो यह घटना रोकी जा सकती थी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!